उलीडीह में महिला की मौत ,मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज

उलीडीह में महिला की मौत ,मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:08 PM
an image

महिला के महिला के परिजनों ने कहा- पति ने पहले से की थी दो शादी फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

उलीडीह थाना अंतर्गत चूनाशाह कॉलोनी निवासी मीर अकबर अली की पत्नी रिजवाना अंजूम की गुरुवार की रात मौत हो गयी. घरवालों ने रिजवाना को टीएमएच पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने मीर अकबर अली व उसके घरवालों पर रिजवाना की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मृतक के भाई मकसूद आलम ने उलीडीह थाना में पति मीर अकबर अली समेत उसके ससुर मीन अनवर अली,सास नादरा बेगम, देवर मीर अवर अली और मीर अपर अली के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

रिजवाना के दो बच्चे हैं. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी टीएमएच पहुंचे. मृतक के भाई मकसूद आलम के अनुसार बहनोई व उसके घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहन ने आत्महत्या की है. रिजवाना की शादी वर्ष 2016 में मीर अकबर अली से हुई थी. मीर अकबर अली कान्वाई ट्रांसपोर्ट में काम करता था. वह पूर्व से दो शादी कर चुका था. लेकिन उसने जानकारी नहीं दी थी. बाद में जब इसकी जानकारी बहन को हुई तो वे लोग प्रताड़ित करने लगे. मीर अकबर की पहली पत्नी से भी वह लगातार संपर्क था. रिजवाना द्वारा विरोध करने पर मीर अकबर अली व उसके घरवालों द्वारा मारपीट किया जाता था. एक माह पूर्व भी रिजवाना के साथ मारपीट कर मायके भेज दिया गया था. जबकि रिजवाना फथरी की बिमारी से ग्रसित थी. इधर, मृतका के ससुरालवालों के अनुसार रिजवाना ने आत्महत्या की है. वह पिछले कई दिनों से बीमारी थी. शव फिलहाल टीएमएच में है. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version