Loading election data...

21-50 आयु वर्ग के सभी योग्य लाभुक जमा करायें आवेदन, मिलेंगे हर माह एक हजार

समाहरणालय परिसर से झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना जागरूकता रथ रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 6:30 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा समाहरणालय से गुरुवार को चार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर एडीसी, डीपीआरओ, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा उपस्थित रहे. जागरूकता रथ के माध्यम से उक्त योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने का जिला प्रशासन का प्रयास है.उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि 21 से 50 आयु वर्ग की बालिका-महिला जो अन्य किसी पेंशन योजना से वंचित हैं, उन्हें पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये राज्य सरकार की तरफ से दिये जायेंगे. तीन से 10 अगस्त तक जिला अंतर्गत सभी पंचायत भवनों एवं शहरी क्षेत्र के चिह्नित स्थानों पर कैंप लगाकर आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए सभी सुयोग्य लाभुकों से अपील है कि अपने नजदीकी कैंप में शामिल होकर अपना आवेदन जरूर जमा करें. विशेष कैंप के बाद भी अपना आवेदन नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में कभी भी जमा कर सकते हैं.

किसे मिलेगा लाभ…

– झारखंड की निवासी- 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग

– आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता- जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है, वे भी योजना का लाभ दिसंबर-2024 तक उठा सकती हैं.

– उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है.- मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड

———

झारखंड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार

– पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)- गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)

– सफेद राशन कार्ड (किरोसिन तेल राशन कार्ड)- हरा राशन कार्ड

—–

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

– आयकर अदा करने वाले परिवार- इपीएफ धारी आवेदक महिला

– आवेदिका स्वयं या उनके पति केंद्र, राज्य सरकार अथवा केंद्रीय, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित, स्थायी कर्मी, संविदा कर्मी, मानदेय कर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति के उपरांत पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हों.- परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद-विधायक हो

जरूरी जानकारी

– आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका घर जाकर आवेदन फॉर्म निःशुल्क देंगी.

– ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे- शहरी क्षेत्र में चयनित केंद्र पर आयोजित विशेष कैंप में विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे

– आवेदिका को स्वयं कैंप स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा, ताकि उनका आधार एवं फोटो सत्यापन किया जा सके.- ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा.

– आवेदिका को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हर महीने मिलेगी राशि के भुगतान की जानकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version