Jamshedpur News : महिलाओं ने शराब के खिलाफ छेड़ी मुहिम

जामबनी की महिलाओं ने शराब बनाने वाली सामग्री को किया नष्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:36 PM
an image

प्रतिनिधि, बोड़ाम बोड़ाम के जामबनी गांव में महिला समिति की ओर से शनिवार को रैली निकालकर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान जिस घर में शराब का गैलन व बोतल मिला उसे घर से बाहर निकालकर नष्ट कर दिया. समिति सदस्यों ने कहा कि सप्ताह भर पूर्व गांव में जो लोग शराब बेचते थे, उनलोगों को सूचना दी गयी थी कि गांव में कोई व्यक्ति शराब नहीं बेचेगा. चेतावनी के बाद भी कुछ लोग घर में शराब बनाकर बेच रहे थे. इसके बाद समिति की महिलाओं ने शनिवार को नशामुक्त गांव बनाने के लिए अभियान चलाया. महिलाओं ने रैली निकालकर शराब बनाने वालों को नहीं बनाने की चेतावनी दी. रैली के बाद भुला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह व उपमुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई की उपस्थिति महिला समिति की बैठक हुई. शराब माफियाओं के खिलाफ बोड़ाम थाना प्रभारी को आवेदन सौंपने का निर्णय लिया गया. रैली में माधुरी महतो, हरिपद महतो, लक्ष्मी महतो, उपसी भुइयां, बुचीरानी भुइयां, रेखारानी भुइयां, कल्पना महतो, नियती महतो, बिलासी भुइयां आदि शामिल हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version