झारखंड की महिला अधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर मुसाबनी को दिया तोहफा, सबर जनजाति के गांव में अब दिखेगा विकास
गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी ने पोंडाकोचा गांव के सबर जनजाति के लोगों को तोहफा दिया है. बीडीओ ने इस गांव को गोद लिया है. अब इस गांव में भी विकास दिखेगा. बता दें कि बीडीओ ने इससे पूर्व सूर्याबेरा गांव को गोद लिया था.
जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम), रंजन गुप्ता : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाबनी प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने माटीगोड़ा पंचायत के पोंडाकोचा गांव को गोद लेकर इस गांव में रहने वाले सबरों को गणतंत्र दिवस का तोहफा दिया है. इस मौके पर पोंडाकोचा में ग्रामीण और बच्चों संग हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं, इस गांव की राधिका सबर ने झंडोत्तोलन किया. बीडीओ सीमा ने कहा कि गत 16 दिसंबर, 2020 को डीसी द्वारा पारुलिया पंचायत के सूर्याबेरा गावं के विकास के लिए जनता दरबार का आयोजन किया था. इस आलोक में सूर्याबेरा गांव को भी मेरे द्वारा गोद लिया गया. मात्र दो साल के अंदर इस गांव का संपूर्ण विकास हुआ है. अब पोंडाकोचा के विकास को लेकर में इस गांव को गोद लिया गया है.
पोंडाकोचा में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथामिकता : बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोंडाकोचा गांव में सबर लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए स्वास्थ्य टीम हर दूसरे दिन गांव आकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. वहीं, शिक्षा के लिए यहां के राधिका सबर को जिम्मेवारी दी गई है कि जो सबर बच्चे पढ़ाई नहीं करते हैं उसे विद्यालय भेजे. उन बच्चों की पढ़ाई का खर्च प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा खुद उठाया जाएगा, ताकि इन स्कूलों बच्चों को समय-समय पर पाठ- सामाग्री उपलब्ध कराया जा सके. इसके अलावा पेयजल के लिए स्वच्छता एवं पेयजल विभाग के अधिकारी इस गांव का दौरा करेंगे और पानी की समस्या का जल्द समाधान करेंगे.
राधिका सबर ने पहली बार झंडोत्तोलन किया
मुसाबनी प्रखंड के पोंडाकोचा गांव में पहली बार राधिका सबर द्वारा झंडोत्तोलन करने पर गांव में हर्ष का माहौल देखा गया. इस गांव के सबरों को अब आशा जगने लगी है कि जल्द ही इस गांव का भी विकास होगा. वहीं, यहां के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को अपने स्तर से हर संभव का सहयोग दिया.
बीडीओ के संग सबरों ने खेलकूद का लिया आंनद, पुरस्कार पाकर चहक उठे बच्चे
प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों के बीच बीडीओ मैडम के हाथों पुरस्कार का वितरण किया गया. प्रतियोगिता में बिस्कुट रेस में शंकर देवगम, मकशरी सबर, जिलेबी रेस में अमन कान्डाईबूरू, लेपो सबर, हाड़ी रेस में उर्मिला सबर, मुगली सबर, रस्सी खीचने में सुभाष, जयराम, सुई घागा में सालो सबर, सुजाता सबर, म्यूजिकल चेयर में गंगा सबर विजेता रही. सभी को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पाकर यहां के बच्चों के चेहरे खिल उठे.