जमशेदपुर.
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्कूल मैदान में चापाकल के लिए बोरिंग करने का विरोध करते हुये बस्ती की महिलाओं ने हंगामा किया. महिलाओं का कहना था कि चापाकल का बोरिंग बस्ती के अंदर होना था. लेकिन चापाकल राजेंद्र स्कूल की चहारदीवारी के अंदर कर दिया गया. इससे उन्हें पानी लेने में काफी दिक्कत होगी. बस्ती की महिलाओं ने इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को मध्य बागबेड़ा पंचायत की मुखिया उमा मुंडा से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत कराया. महिलाओं ने मुखिया को बताया कि चापाकल के लिए उनसे तीन-तीन हजार रुपये मांगा जा रहा था. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा ने बताया कि चापाकल बोरिंग के नाम पर रुपये लेने वाली कोई बात नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा केवल 400 फीट डीप बोरिंग किया जा रहा है. लेकिन बस्ती के कुछ लोगों से बातचीत कर तय हुआ कि भूगर्भीय जलस्तर को देखते हुए 500 के आसपास बोरिंग कराया जाये. उसके लिए अतिरिक्त खर्च को आपस में चंदा करके चुकता करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है