जमशेदपुर. एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम का सलेक्शन ट्रायल नेताजी सुभाष, दक्षिणी केंद्र, बेंगलुरु में आयोजित होगा. इसमें अंडर-18, अंडर-20 महिला व सीनियर महिला खिलाड़ी ही केवल हिस्सा लेंगी. भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा गठित एडहॉक कमेटी ने झारखंड वॉलीबॉल संघ को यह निर्देश दिया है कि वह अपने राज्य के खिलाड़ियों को उक्त विभिन्न आयु वर्ग के ट्रायल में भेज सकते हैं. ऐसे में हमारे शहर की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के पास एक शानदार मौका है. इस ओपन सलेक्शन ट्रायल के विभिन्न एज ग्रुप में राज्य की दस खिलाड़ी ही भाग लेंगी. अंडर-18 महिला टीम का रिपोर्टिंग व ट्रायल 30 अप्रैल को है. इसमें भाग लेने वाली खिलाड़ी की जन्म तिथि 1 जनवरी 2007 या उसके बाद का होना चाहिए. अंडर-20 आयु वर्ग का ट्रायल व रिपोर्टिंग एक मई को है. इसमें शिरकत करने वाली खिलाड़ियोंं की जन्म तिथि 1 जनवरी 2005 या उसके बाद का होना चाहिए. सीनियर वर्ग का रिपोर्टिंग दो मई है. इस ट्रायल में शिरकत करने वाली खिलाड़ियों के पास वैध पासपोर्ट का अपना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है