Womens Day 2021 : वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बड़ी पहल, अब महिलाएं भी बी शिफ्ट में करेंगी ड्यूटी, ये मिलेगी खास सुविधा
इसके लिए कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारियों को लाइन वाइज अवगत कराया जा रहा है. कंपनी के प्लांट वन, लाइन वन, लाइन टू और लाइन थ्री व फाइनल के काफ्रेंस हॉल में इन दिनों बैठक कर उक्त जानकारी से महिला कर्मचारियों को अवगत कराया जा रहा है. बैठक में व्हीकल फैक्ट्री के हेड पी महंती, मेन्टेंनस के सौरभ उपाध्याय, राज लक्ष्मी आदि अधिकारी मौजूद थे.
Jharkhand News, Jamshedpur News, Womens Day 2021 जमशेदपुर : देश में वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल की है. अब यहां महिलाएं बी शिफ्ट में भी काम करेंगी. टाटा स्टील के बाद टाटा मोटर्स शहर की दूसरी कंपनी होगी, जहां महिलाएं बी शिफ्ट में ड्यूटी करेंगी. टाटा मोटर्स में अब तक महिला कर्मचारी सुबह की ए शिफ्ट और सुबह आठ से शाम पांच बजे तक की जनरल शिफ्ट ड्यूटी कर रही थीं. लेकिन, केंद्र सरकार के श्रम कानून में हुए बदलाव और वाहनों के बाजार में बढ़ रही डिमांड के बाद पहली बार महिला कर्मचारी बी शिफ्ट में शॉप फ्लोर में अपनी सेवा देती नजर आयेंगी.
इसके लिए कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारियों को लाइन वाइज अवगत कराया जा रहा है. कंपनी के प्लांट वन, लाइन वन, लाइन टू और लाइन थ्री व फाइनल के काफ्रेंस हॉल में इन दिनों बैठक कर उक्त जानकारी से महिला कर्मचारियों को अवगत कराया जा रहा है. बैठक में व्हीकल फैक्ट्री के हेड पी महंती, मेन्टेंनस के सौरभ उपाध्याय, राज लक्ष्मी आदि अधिकारी मौजूद थे.
पिकअप एंड ड्रॉप की मिलेगी सुविधा
टाटा मोटर्स के सभी कर्मचारियों के लिए कंपनी की ओर से सेंट्रल ट्रांसपोर्ट की बस सेवा चलती है. महिलाओं के बी शिफ्ट में कामकाज करने के दौरान उन्हें घर तक छोड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. जो महिलाएं बी शिफ्ट ड्यूटी कर 10 बजे कंपनी से निकलेंगी या जो महिला कामगार नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर आयेगी, उन्हें कंपनी प्रबंधन पिकअप एंड ड्राप की सुविधा देगी. उनकी बस जीपीएस से लैस होगी और उनमें सुरक्षा जवान भी तैनात रहेंगे. जो सुरक्षित उनके घर तक पहुंचायेंगे.
सुविधा बढ़ाने को लेकर मांगा गया सुझाव
बैठक में प्रबंधन की ओर से बी शिफ्ट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि किसी को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जायेगी. महिलाओं को बी शिफ्ट ड्यूटी के उपरांत घर तक छोड़ा जायेगा. इस दौरान महिला कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्य स्थल पर सुविधा बढ़ाने को लेकर सुझाव दिया. प्रबंधन के एक वरीय अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कंपनी इस दिशा में मंथन कर रही है. जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जायेगी.
ऐसी होगी सुविधा
कंपनी पिकअप एंड ड्राॅप की सुविधा देगी, बस जीपीएस से लैस होगी
बस में सुरक्षा जवान भी रहेंगे, जो सुरक्षित उनके घर तक पहुंचायेंगे
Posted By : Sameer Oraon