जमशेदपुर. गोलमुरी गोल्फ कोर्स में चल रहे महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के दूसरे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले. बेंगलुरु की सानवी सोमू हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) में लगातार दूसरे दिन आखिरी दो होल में बर्डी लगाकर तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी. प्रतियोगिता के पहले दिन सानवी ने 17वें और 18वें होल में बर्डी लगाकर 75 का कार्ड खेला था. उन्होंने दूसरे दिन भी 17वें और 18वें होल में बर्डी लगाकर तीन अंडर 69 का कार्ड खेला. सानवी ने चौथे होल में भी बर्डी लगाई थी. उनका कुल स्कोर पार 144 है. वह पहले दिन संयुक्त रूप से शीर्ष पर रही रिया पूर्वी सरवनन (72-72) और दुर्गा नित्तूर (72-72) के साथ बढ़त बनाये हुए है. पहले दिन तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रही. कर्नाटक की स्नेहा सिंह छह बोगी लगाने के बाद छठे स्थान पर खिसक गयी. अमनदीप द्राल और जैसमिन शेखर लगातार दूसरे दिन 73 के कार्ड के बाद दो ओवर 146 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को होगा. कुल 12 लाख रुपये इनामी राशि वाली इस टूर्नामेंट में देश भर की 30 गोल्फर हिस्सा ले रही हैं. इसमें 28 पेशेवर और दो गैर पेशेवर गोल्फर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है