कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली में एससी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए जगह नहीं
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए आज साक्षात्कार होना है. यूनिवर्सिटी द्वारा 12 जुलाई, 2023 को नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए बहाली निकाली गयी थी.
वरीय संवाददाता. जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए आज साक्षात्कार होना है. यूनिवर्सिटी द्वारा 12 जुलाई, 2023 को नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए बहाली निकाली गयी थी. जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कुल पांच रिक्तियां है. जनरल को तीन, एसटी को दो, एससी के लिए जीरो एवं ईडब्ल्यूएस के लिए जीरो सीट है. पांच सीटों में एससी और ईडब्ल्यूएस को एक भी नहीं मिला है. जबकि नियम यह बताता है कि पहली बार वैकेंसी निकालते समय आरक्षित सीटों पर विशेष रूप ध्यान रखने की आवश्यकता है. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस(विज्ञापन) में आरक्षित वर्ग के लिए रिक्तियां नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है