Jamshedpur news. नयी पाइपलाइन बिछाने का काम 15 दिनों में शुरू हो, अन्यथा आंदोलन

कांग्रेसियों ने जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:09 PM

Jamshedpur news.

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार (इंचार्ज कार्यपालिका पदाधिकारी) से मिलकर जुगसलाई स्थित शफीगंज मुहल्ला में पिछले कई महीनों से सप्लाई पानी नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानी और उसे जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाने के लिए ज्ञापन सौंपा. पिछले कई महीनों से जुगसलाई नाला रोड स्थित शफीगंज मुहल्ला, आरपी पटेल स्कूल के आसपास के इलाके में सप्लाई पानी संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. निर्धारित पेयजल पाइपलाइन के माध्यम से लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रहा था. कई महीनों से स्थानीय जनसंख्या अपने मूलभूत सुविधा से वंचित हैं. इसके उपरांत पेयजल विभाग द्वारा अस्थायी निराकरण करते हुए आरपी पटेल स्कूल स्थित काली मंदिर से लेकर शफीगंज मुहल्ला तक नयी पाइपलाइन बिछाकर पानी पहुंचाने का काम करना है. कई महीने बीतने के उपरांत भी अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे समस्या जस का तस बना हुआ है.

ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि इस समस्या का स्थायी निराकरण के लिए नयी पाइपलाइन बिछाने का काम अगले 15 दिनों में किया जाये, नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन और घेराव करेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से केके शुक्ला, कैसर आलम अंसारी, अजय पांडेय, राज कुमार ठाकुर, राजेश मिश्रा, सुदर्शन तिवारी आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version