Jamshedpur News : कोवाली को प्रखंड बनाने का काम होगा : संजीव

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने लगाया जोर, जनसंपर्क में बोले

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:31 PM
an image

प्रतिनिधि, पोटका पोटका विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को पोटका प्रखंड के बड़ा भुमरी एवं डोमजुड़ी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह पोटका की जनता के लिये नि:स्वार्थ भाव से काम किया. सेवा में किसी तरह की कमी नहीं होने दिया. पोटका क्षेत्र में महात्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया. हरिणा एवं रंकिणी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने का काम किया जा रहा है. झारखंड बनने के बाद भाजपा ने ओबीसी के आरक्षण को 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत किया. वहीं आदिवासी सरना के लिये अलग धर्मकोड नहीं दिया. यह चुनाव स्वाभिमान का है. राज्यहित में झामुमो की सरकार जरूरी है. महिलाओं को मंईया सम्मान योजना के तहत दिसंबर से 2500 रुपया प्रतिमाह मिलेगा. चुनाव जीतने के बाद कोवाली को प्रखंड बनाने का काम करेंगे. इस मौके पर समर दास, नवदीप दास, मिहिर दास, विश्वजीत मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version