Jamshedpur news.काम के दौरान हुई कामगार की मौत परिजन को मिला 15 लाख मुआवजा

क्रॉस कंपनी की यूनिट चार में मशीन में फंसने से हो गया था घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 12:14 AM
an image

Jamshedpur news.गम्हरिया.

आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में घोड़ा बाबा मंदिर गम्हरिया के पास स्थित क्रॉस कंपनी के यूनिट चार में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के सिमलबेड़ा निवासी सोनाराम महतो (44) गुरुवार की रात मशीन पर काम कर रहा था. इसी दौरान वह मशीन में फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायलावस्था में कंपनी के कर्मियों ने इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कंपनी प्रबंधन मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया. 20 वर्षों से कंपनी में था ऑपेरटर : मृतक करीब 20 वर्षों से इसी कंपनी में ऑपरेटर का काम कर रहा था. मृतक शादीशुदा था. उसके दो पुत्र हैं. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन के साथ परिजनों की वार्ता हुई, जिसमें तत्काल 15 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपये दिये गये. साथ ही दो आश्रितों को नौकरी देने की बात भी कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version