Jamshedpur news. जनता के साथ जुड़ें कार्यकर्ता, केंद्र में 2029 में बनेगी कांग्रेस की सरकार : पप्पू यादव
बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पूर्णिया के सांसद सह कांग्रेस नेता सांसद पप्पू यादव का जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत
Jamshedpur news.
पूर्णिया से सांसद सह कांग्रेसी नेता पप्पू यादव ने कहा कि 2029 में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए. यादव महासभा के सम्मेलन में शामिल होने रविवार को जमशेदपुर पहुंचे सांसद पप्पू यादव का बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. सांसद पप्पू यादव का स्वागत अंगवस्त्र, गांधी टोपी एवं फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर किया गया. मौके पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मजबूती के साथ एकजुट होकर भाजपा के जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाकर उनका पर्दाफाश करें. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने अपने संबोधन में सांसद पप्पू यादव को जन नेता बताया. सांसद पप्पू यादव का स्वागत करनेवालों में प्रदेश सचिव खगेन चंद्र महतो, योगेंद्र सिंह यादव, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, ऋषि मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, अमित श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अशोक सिंह, सन्नी सिंह, राहुल गोस्वामी, अजय शर्मा, मुन्ना मिश्र, राजा ओजा, अनंत लाल, निखिल कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है