कार्यकर्ता लें हर बूथ की जिम्मेदारी : सहिस

आजसू के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं से हर बूथ की जिम्मेदारी लेने और अपने बूथ से लीड का संकल्प लेने का आह्वान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:35 PM

बोड़ाम पार्टी कार्यालय में प्रखंड के सभी पंचायत सदस्यों, चूल्हा प्रमुख और प्रभारियों की बैठक

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

पूर्व मंत्री सह आजसू के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं से हर बूथ की जिम्मेदारी लेने और अपने बूथ से लीड का संकल्प लेने का आह्वान किया है. गुरुवार को आजसू पार्टी के बोड़ाम प्रखंड स्थित पार्टी कार्यालय में बोड़ाम प्रखंड के सभी पंचायत सदस्यों, चूल्हा प्रमुख और प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि अब संगठन विस्तार करने का समय नहीं है, बल्कि हर लीडर अपने बूथ पर लीड लेने की जिम्मेदारी लें. जिस बूथ पर पार्टी कमजोर दिखाई पड़े, उस क्षेत्र के वरीय नेताओं का दायित्व बनता है कि उस बूथ को मजबूत करने का कार्य करें. पार्टी के संघर्ष और बलिदान को क्षेत्र की जनता भूली नहीं है. विगत 10 वर्षों के विकास कार्य को भी नहीं भूली है, लेकिन वर्तमान के पांच सालों के काला अध्याय को मिटाने के लिए दिन-रात मेहनत करना होगा, तभी क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक लीडर को अपने बूथ से लीड करना होगा, अन्यथा इस राज्य का सौदा करने वाले लोग जनता का भी सौदा कर लेंगे. बैठक में आदित्य महतो, बन बिहारी महतो, अमल महतो, कृतिवास महतो, निर्मल सिंह, शंकर महतो, राधे श्याम सिंह, माधव महतो, मेनका किस्कु, रेणुका महतो, सुभद्रा महतो, रेखा महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version