12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठाना होगा : गुरमीत सिंह

मजदूर दिवस पर टेल्को आम बागान मैदान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को शहर के विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.

जमशेदपुर.

मजदूरों को जाति, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर एक होना होगा. मजदूर दिवस पर टेल्को आम बागान मैदान में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उक्त बातें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सुभाष चंद्र बोस, केदार दास, अब्दुल बारी, माइकल जॉन, वीजी गोपाल, गोपेश्वर लाल और सिद्धेश्वर चौधरी सरीखे नेताओं कि कर्म भूमि रही है. ऐसे में हम सब का दायित्व और बढ़ जाता है कि हम मजदूर हित में कार्य करें. कार्यक्रम को इंटक नेता महेंद्र मिश्रा, पूर्व जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, देवेंद्र सिंह,रियाजुद्दीन खान, राजेश सिंह बम, बीरबल सिंह, अभिषेक नायर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सीआईआई में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल हुए टाटा मोटर्स की टीम पारस को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें ग्रुप लीडर अभय, टीम लीडर जसपाल सिंह, आरएच मोहंती, नदीम अख्तर, जे वर्मा, नागेंद्र दुबे, आदि थे. कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर आर आर दुबे, असलम खान, बृज किशोर प्रसाद, संजय सिन्हा, राकेश तिवारी, शंभू मिश्रा, हरि सिंह, संतोष जायसवाल, मानव भट्टाचार्य, रामाकांत प्रसाद, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें