योगा एवं मेडिटेशन पर आयोजित हुई कार्यशाला (फोटो है)

Five day program organized by Surabhi branch

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:47 PM

वरीय संवाददाता. जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के पांचवें दिन शाखा की ओर से योगा एवं मेडिटेशन पर कार्यशाला आयोजित किया गया. इसमें शिल्पी पलसानिया ने बताया कि योग एक प्राचीन कला है, जो मन और शरीर को जोड़ती है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि प्रतिदिन 20 मिनट सभी को योगा करना चाहिए. शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि बच्चे की इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत आवश्यक है. शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में स्कूल के सभी शिक्षकों व पदाधिकारियों को दुपट्टा एवं रोस स्टिक देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रधान अध्यापक ने शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला आयोजित होने से बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम अध्यक्ष कविता अग्रवाल, सचिव पूजा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य संयोजिका अनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी एवं उपाध्यक्ष पिंकी अग्रवाल का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version