वेडिंग फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन
साकची स्थित द कैनेलाईट होटल में बुधवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन का जमशेदपुर और टैम्रोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वेडिंग फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर :
साकची स्थित द कैनेलाईट होटल में बुधवार को फोटोग्राफर एसोसिएशन का जमशेदपुर और टैम्रोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वेडिंग फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक नील बॉस शामिल हुये. फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक केसरी ने बताया कि कार्यशाला में 100 से ज्यादा फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से फोटोग्राफी की नयी तकनीक सीखने का मौका मिलता है. यह आयोजन ऑल इंडिया फोटोग्राफर फेडरेशन एवं झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि ऑल इंडिया फोटोग्राफी फेडरेशन के सह सचिव अभिमन्यु कुमार और झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित शामिल हुये. इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष परमजीत कुमार, रूपेश कुमार, सरदार दलजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है