14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Junior Badminton Championship 2022 : झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा बनाए गए ट्रेनर

World Junior Badminton Championship 2022: जमशेदपुर : झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मेड्रिड (स्पेन) में 17 से 30 अक्टूबर तक होनेवाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2022 का प्रशिक्षक बनाया है. रविवार शाम को सचिन राणा पंचकूला (हरियाणा) के लिए रवाना होंगे.

World Junior Badminton Championship 2022: जमशेदपुर : झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मेड्रिड (स्पेन) में 17 से 30 अक्टूबर तक होनेवाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2022 का प्रशिक्षक बनाया है. रविवार शाम को सचिन राणा पंचकूला (हरियाणा) के लिए रवाना होंगे, जहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 3 में 29 सिंतबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित जूनियर नेशनल कोचिंग कैम्प में भाग लेंगे. 

झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा बने प्रशिक्षक

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने झारखंड के चीफ कोच सचिन राणा को मेड्रिड (स्पेन) में 17 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होनेवाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2022 का प्रशिक्षक बनाया है. 29 सिंतबर से 13 अक्टूबर तक ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 3 में आयोजित जूनियर नेशनल कोचिंग कैम्प में ये भाग लेंगे. इसके लिए रविवार शाम को सचिन राणा पंचकूला (हरियाणा) के लिए रवाना होंगे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड का एक ऐसा सरकारी स्कूल, जहां बिना ड्रेस व कॉपी-किताब के नंगे पैर आते हैं छात्र

18 बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन

रायपुर (छत्तीसगढ़) में 12 से 15 अगस्त तक हुए जूनियर सिलेक्शन ट्रायल के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर 18 बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. 18 खिलाड़ियों के अलावा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सचिन राणा सहित चार कोच एवं 3 सपोर्ट स्टाफ का भी चयन किया है. इसके पहले 2018 में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सचिन राणा को इंडियन जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच बनाया था, जब भारत के उभरते बैडमिंटन टैलेंट लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा था.

Also Read: Durga Puja 2022: झारखंड के देवघर में प्रभात खबर अखबार से बना है अनोखा दुर्गा पूजा मंडप, देखते रह जायेंगे

झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव ने दी बधाई

लक्ष्य सेन ने जकार्ता में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (2018) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. 16 वर्षीय लक्ष्य ने दुनिया के नंबर-1 थाईलैंड के कुनलावुत वितिसरन को सीधे सेटों में 21-19, 21-18 से हराकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के प्रभाकर राव (पारा बैडमिंटन इंडिया के चेयरमैन एवं बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव) ने सचिन राणा को जूनियर इंडियन टीम का कोच बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव की बात है.

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें