13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Tribal Day: आदिवासी कल्चर से जुड़े कॉरपोरेट गिफ्ट बनाकर चहेती बनीं नागीश्री मार्डी, 13 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा

World Tribal Day: तिरला गावता जीविका साकजी मंडल का संचालन करने वाली नागीश्री ने बताया कि वह पेशे से एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है. वह एक महिला समिति से भी जुड़ी हुई है.

World Tribal Day: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के करनडीह की रहने वाली शिक्षिका नागीश्री मार्डी ने आदिवासी कल्चर से जुड़े कॉरपोरेट गिफ्ट बनाकर ना सिर्फ अपने साथ 13 महिलाओं के समूह को एक नयी पहचान और रोजी-रोजगार के साधन उपलब्ध करायी, बल्कि वह कारपोरेट सेक्टर की भी चहेती बन चुकी हैं.

पेशे से प्राथमिक स्कूल की टीचर हैं नागीश्री

तिरला गावता जीविका साकजी मंडल का संचालन करने वाली नागीश्री ने बताया कि वह पेशे से एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है. वह एक महिला समिति से भी जुड़ी हुई है, जो जूट (एक प्राकृतिक रेशा) से बने हस्तशिल्प उत्पादों पर काम करती है.

टाटा स्टील फाउंडेशन की संवाद कार्यशाला ने बनाया उद्यमी

उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा और कमाई, दोनों तब शुरू हुई, जब वह और उनकी टीम ने टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित संवाद कार्यशाला में भाग लिया. फिर जूट से अलग-अलग उत्पाद बनाकर और शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और मेलों में भाग लेकर उद्यमिता की ओर एक नयी यात्रा शुरू की.


Also Read

World Tribal Day: मुखर होती आदिवासी समाज की आवाज

World Tribal Day: नये झारखंड के निर्माण की जरूरत

World Tribal Day: आदिवासी हैं, और हमेशा रहेंगे

विश्व आदिवासी दिवस पर जनजातीय महोत्सव नौ व 10 को

जोहार हाट में उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

जोहार हाट में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिला और वहां से उन लोगों को समझ में आया कि वे कॉरपोरेट गिफ्ट के लिए अपने उत्पाद बना सकती हैं. इसकी वजह से ही टाटा कमिंस से जूट बैग के ऑर्डर भी मिले और अब स्थानीय विक्रेताओं से जूट बैग, फोल्डर और की रिंग के लिए लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.

13 महिलाओं का बना लिया है समूह

उनकी समिति 6 महिलाओं से बढ़कर अब 13 महिलाओं का समूह बन गयी है. साथ ही ऐसी और महिलाओं को जोड़ने की कोशिश जारी है, जो अपनी प्रतिभा और कला को कमाई में बदलने और आजीविका की खोज में हैं.

Also Read

रांची के बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में झारखंड की संस्कृति का सबसे बड़ा महोत्सव ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव 2024’

World’s Indigenous Peoples Day 2024: विश्व आदिवासी दिवस पर जानें इस दिन का इतिहास और इसका महत्व

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस दीपों की जगमग से रोशन होगा समूचा गांव

विश्व आदिवासी दिवस पर वनाधिकार पट्टा का होगा वितरण : डीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें