24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में किया गया सामूहिक योगाभ्यास, योग को अपनाने का लिया संकल्प

जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में लोगों ने बड़ी संख्या में योगाभ्यास किया. इस दौरान योग प्रशिक्षक सुधा झा ने सभी को योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न योगासन कराया.

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बस्ती विकास समिति की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित शिविर में शहर के आम नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं ने हिस्सा लिया. पूर्वी सिंहभूम महिला पतंजलि योग समिति के सहयोग से आयोजित इस शिविर में सामूहिक योगाभ्यास कराया गया. योग प्रशिक्षक सुधा झा ने उपस्थित लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न योगासन कराये. इस दौरान सभी लोगों ने अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने संकल्प लिया. इस दौरान बस्ती विकास समिति की ओर से एग्रिको मैदान में चना, गुड़, एनर्जी ड्रिंक और शीतल पेय का वितरण किया गया. जिसमें एग्रिको हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम ग्रुप के सदस्यों ने सहयोग किया.

इस अवसर पर बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, सुशांत पांडा, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, भूपेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, जे बेहरा, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह राजा, बोलटू सरकार, प्रेम झा, विक्रम चंद्राकर, संजीव सिंह, शशि सिंह, पप्पू सिंह, बंटी अग्रवाल, जितेंद्र मिश्रा, पंकज प्रिय, सुधा यादव, वीणा वर्णवाल, ललिता शर्मा, रॉकी सिंह, मोंटी अग्रवाल, एन के ओझा, शिंदे सिंह, दीपक झा, सरस्वती साहू, सरबजीत कौर, मधुमाला, प्रीति सिंह, कुमार संदेश, मिठू चौधरी, नौशाद खान समेत अन्य मौजूद रहे.

Yoga Day 737
पूर्वी सिंहभूम में किया गया सामूहिक योगाभ्यास, योग को अपनाने का लिया संकल्प 2

मानगो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पृथ्वी पार्क में किया योग

जमशेदपुर: भाजपा मानगो मंडल की ओरसे पृथ्वी पर्यावरण उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग शिक्षक केदार नाथ गुप्ता ने लोगों को योगाभ्यास कराया. इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, संजीव सिन्हा, जटाशंकर पांडे, दशरथ चौबे, प्रो यूपी सिंह, नितिन त्रिवेदी, राजीव सिंह, तन्मय झा, विनोद राय, संतोष उपाध्याय, सुशील कुमार, सुनील गोराई, अशोक कुमार, मनोज गिरी, लाल बाबू समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड के 23 जिलों के आंदोलनकारियों की तीन माह की पेंशन 4.26 करोड़ आवंटित, इनमें सर्वाधिक 65.06 लाख पूर्वी सिंहभूम को

बाल गणपति विलास प्रांगण में भाजपाइयों ने किया योग

भाजपा कदमा मंडलाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व एवं महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं द्वारा बाल गणपति विलास के प्रांगण में योगाभ्यास किया. इस अवसर पर मंडल महामंत्री अजय झा, भोला शर्मा, सुरेंद्र राय, कार्तिक गोप, निर्दोष वर्मा, संतोष सिंह, डीएन सिंह, विक्की यादव, मनोज कुमार सिंह, अंजी राव, बिनोद रजक, पवन दूबे, तापस सरकार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.

जुगसलाई नगर पर्षद में मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया गया. उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया गया. जुगसलाई नगर परिषद में वरिष्ठ योग शिक्षिका शीला गुप्ता, आशा शर्मा, ममता सिंह ने योगाभ्यास करवाया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, स्वच्छता विशेषज्ञ, प्रभारी कर वसूलक, सुपरवाइजर, सामुदायिक संसाधन सेविका, सामुदायिक संगठनकर्ता, एसएचजी की महिलाएं एवम अन्य लोग उपस्थित थे.

डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने किया योगाभ्यास, लोगों को बताये योग के फायदे

जिला संयुक्त औषधालय (आयुष भवन) पूर्वी सिंहभूम की ओर से दुर्गापूजा मैदान खासमहल में योग शिविर आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ने किया. डॉ दीक्षित ने कहा कि योग से मानसिक तनाव समेत कई बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं. मौके पर सदर अस्पताल एवं जिला संयुक्त औषधालय (आयुष भवन) के पदाधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम व उच्च विद्यालय करनडीह के छात्र एवं छात्राओं ने योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक तापस कुमार भकत, ज्योति भकत तथा पतंजलि के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने योगाभ्यास कराया. मंच संचालन डॉ सीमा सरकार ने किया. कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन के हाथों योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर व स्वास्थ्य केंद्रों में मना योग दिवस

जिले के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग दिवस मना. कर्मचारियों व डॉक्टरों के द्वारा योग करने के साथ-साथ लोगों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें