Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : झारखंड की कोमोलिका बारी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. पोलैंड की राजधानी वारशॉ में आयोजित इस प्रतियोगिता के रिकर्व एकल महिला वर्ग के फाइनल में कोमोलिका ने स्पेन की एलिया कैनल्स को को मात दी.
टाटा आर्चरी एकेडमी की 19 वर्षीय इस तीरंदाज ने अंडर-21 आयु वर्ग के इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए दीपिका कुमारी की बराबरी पर कर ली है. कोमोलिका अंडर-18 व अंडर-21 आयु वर्ग के विश्व खिताब को जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले यह कमाल टाटा आर्चरी एकेडमी की पूर्व कैडेट दीपिका कुमारी ने किया था. दीपिका ने यह कमाल आज से दस वर्ष पूर्व पोलैंड में ही किया था.
Also Read: भारतीय सीनियर महिला Football टीम Jamshedpur में करेगी कैंप, Ranchi में क्या बोले कोच Thomas Dennerby
जमशेदपुर बिरसानगर की रहने वाली कोमोलिका बारी ने 2019 में स्पेन में आयोजित वर्ल्ड यूथ आर्चरी एंड कैंड चैंपियनशिप के अंडर-18 आयु वर्ग का खिताब जीत कर सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा कोमोलिका ने रिकर्व वर्ग के जूनियर मिक्स टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. कोमोलिका ने पार्थ सलूंखे के साथ मिलकर गोल्ड पर निशाना साधा.
कोच पूर्णिमा महतो की देख-रेख में उन्होंने यह कमाल किया है. कोच पूर्णिमा ने प्रभात खबर से फोन पर कहा कि यह बेहद गौरव का पल है. स्वतंत्रता दिवस पर इस अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है. भारत की पूरी टीम ने इस टूर्नामेंट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. भारत इस टूर्नामेंट में कुल 15 पदक हासिल किये. इसमें आठ गोल्ड, दो रजत व पांच कांस्य पदक शामिल हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra