चिंतनीय : सात माह में डुमरिया में मिले सबसे ज्यादा 902 मलेरिया मरीज

पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक मलेरिया के मरीज डुमरिया व मुसाबनी प्रखंड में मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर घर में मच्छरदानी व विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:12 PM

जनवरी से जुलाई तक विभाग ने की 118338 मरीजों की जांच

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम जिले में सबसे अधिक मलेरिया के मरीज डुमरिया व मुसाबनी प्रखंड में मिले हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर घर में मच्छरदानी व विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद भी मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, जो चिंतनीय है. स्वास्थ्य विभाग ने डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी, पटमदा, चाकुलिया को मलेरिया के रेड जोन के रूप में चिह्नित किया है. हाल के दिनों में मलेरिया के रोगियों की संख्या बढ़ी है. एमजीएम अस्पताल में प्रतिदिन मलेरिया के मरीज पहुंच रहे हैं. सप्ताह में दो से तीन लोगों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इनमें बच्चों के साथ बड़े भी शामिल हैं. एमजीएम के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केके चौधरी ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज मुसाबनी, डुमरिया व पटमदा से आ रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि मलेरिया को लेकर जिले में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

जनवरी से जुलाई तक मिले 1945 मलेरिया मरीज

जिले में जनवरी से जुलाई तक विभाग के द्वारा एक लाख 18 हजार 338 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें 1945 में मलेरिया की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा 902 मरीज डुमरिया में मिले. वहीं मुसाबनी में 410, धालभूमगढ़ में 122 और घाटशिला में 187 मरीज मिले.

वर्ष 2024 में जनवरी से जुलाई तक मिले मरीज

ब्लॉक जांच मरीज

बहरागोड़ा 17151 38चाकुलिया 11438 37

धालभूमगढ़ 10926 122घाटशिला 7362 187

मुसाबनी 10489 410डुमारिया 9430 902

पोटका 14685 172जुगसलाई 28218 69

पटमदा 8639 08

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version