Loading election data...

XAT की टाइमिंग में बदलाव, अब इतने बजे से होगी परीक्षा

एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) का समय बदला गया है. आठ जनवरी को परीक्षा सुबह 9.30 बजे की बजाय दोपहर दो बजे शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2024 11:50 AM

एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) का समय बदला गया है. आठ जनवरी को परीक्षा सुबह 9.30 बजे की बजाय दोपहर दो बजे शुरू होगी. परीक्षा की अवधि 3.10 घंटे की तय की गयी है. शाम 5.10 बजे परीक्षा का समापन होगा. इस बार शिवा शिवानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सिकंदराबाद, प्रेस्टिज यूनिवर्सिटी इंदौर और बिहार एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी भागलपुर में भी जैट के स्कोर कार्ड के आधार पर एडमिशन हो सकेगा.

साथ ही इस बार पूर्व की तुलना में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा. तेजपुर, शिलांग, जालंधर, जोहरात, राजकोट नहरलगुन में भी परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त करवाने की जिम्मेवारी एक एजेंसी को दी गयी है. ऑनलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन होगा.

वायु सेना अग्निवीर के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 है.

Next Article

Exit mobile version