15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

XAT Result 2021 Declared: जैट का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर के 50 विद्यार्थी सफल रहे, इस तरीख तक रहेगा स्कोर मान्य

XAT Result 2021 Declared, XAT Result 2021 Declared by XLRI: जैट 202ॅ1 का रिजल्ट जारी हो गया है जिसमें जमशेदपुर के 50 विद्यार्थी सफल रहे.

XAT Result 2021 Declared, XAT Result 2021 Jamshedpur, जमशेदपुर : जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट की ओर से लिये जाने वाले जैट (जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट) का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इसमें जमशेदपुर के करीब 50 विद्यार्थियों का चयन अगले राउंड के लिए किया गया है. इसमें सोमवार की देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार, एनआइटी जमशेदपुर के पूर्व छात्र शुभम चटर्जी को 99.91 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. संभवत: सूबे में सबसे अधिक पर्सेंटाइल शुभम के हैं.

इस परीक्षा में हासिल स्कोर कार्ड के आधार पर एक्सएलआरआइ समेत देश के करीब 150 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन का टिकट मिलेगा. इस बार जैट का रिजल्ट पूर्व निर्धारित समय पर ही जारी किया गया. एक्सएलआरआइ प्रबंधन के अनुसार इस परीक्षा में देश के अलावा विदेशों के करीब एक लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.

Also Read: Vehicle Theft : झारखंड के जमशेदपुर में वाहनों की चोरी रोक पाने में क्यों सफल नहीं हो पा रही पुलिस, ऐसे करें वाहनों की सुरक्षा, ये है प्रभात खबर की अपील
 XAT Result 2021 Out: सोनारी के शुभम

सोमवार को लिखित परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर द जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट की ओर से अब करीब 3500 विद्यार्थियों को अगले राउंड के लिए कॉल किया जायेगा. अगला राउंड जीडी (ग्रुप डिस्कशन) व पीआइ (पर्सनल इंटरव्यू) होगा. जीडी व पीआइ के आधार पर उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ के अलावा अन्य बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, उनके स्कोर कार्ड 31 मार्च तक ही ऑनलाइन वैलिड रहेंगे. 31 मार्च से पूर्व उन्हें अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लेना है. इसके बाद उसे हटा दिया जायेगा. यह स्कोर 31 दिसंबर तक मान्य होगा.

XAT 2021 Result Update: नियमित 5-6 घंटे पढ़ाई कर हासिल की सफलता

सोनारी निवासी पिता देबजीत चटर्जी व मां देबजानी चटर्जी के पुत्र शुभम जैट में 99.91 पर्सेंटाइल हासिल करने से काफी उत्साहित हैं. शुभम ने जैट के अलावा कैट की परीक्षा में भी हिस्सा लिया था. कैट की परीक्षा में इन्हें 99.54 पर्सेंटाइल हासिल हुआ था. इसके आधार पर उन्हें आइआइएम एबीसी से कॉल आने का इंतजार है. इस बीच जैट की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद वह एक्सएलआरआइ में ही एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं. शुभम ने कहा कि उन्होंने कैट व जैट के लिए अलग-अलग तैयारी नहीं की थी. कैट की तैयारी बेहतर तरीके से की थी.

प्रतिदिन नियमित रूप से करीब 5-6 घंटे तक पढ़ाई करने के बाद यह सफलता हासिल हुई. उन्होंने कहा कि कैट की परीक्षा देने के बाद जैट के लिए करीब डेढ़ महीने का वक्त मिलता है. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से जैट की परीक्षा में पूछे जाने वाले डिसिजन मेकिंग पेपर की तैयारी की, क्योंकि उक्त पेपर से संबंधित सवाल कैट में नहीं पूछे जाते हैं. शुभम ने वर्ष 2019 में एनआइटी जमशेदपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.

XAT 2021 Result Score List Update: कैट की परीक्षा में 99.54 पर्सेंटाइल मिला था शुभम को

विद्यार्थी पर्सेंटाइल

शुभम चटर्जी 99.91

ऋषभ सिंह 99.56

आदित्य कु सिन्हा 98.76

अरनब सिन्हा 98.55

चिंताला अभिनाश 97.80

अभ्यंकर जोशी 97.04

अनंत कुमार यादव 97.00

ब्लीस सिन्हा 96.42

नैंसी जैन 95.34

निखिल राज 94.58

स्टेफेन चार्ल्स 94.00

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें