झारखंड: पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में XLRI बना टॉप बिजनेस स्कूल, पायनियरिंग स्कूल की कैटेगरी में मिला ये खिताब

एक्सएलआरआई ने लगातार चौथे वर्ष पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में भाग लिया. एक्सएलआरआई को वर्ष 2020 में लेवल 3 में जबकि उसके बाद से लगातार अब तक लेवल 5 में उच्चतम स्थान हासिल हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 7:11 PM
an image

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस स्कूलों की होने वाली पॉजिटिव इंपैक्ट रैंकिंग में इस बार एक्सएलआरआई को पायनियरिंग स्कूल की कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों का खिताब दिया गया है. उच्चतम स्तर 5 को प्राप्त करने वाले बी-स्कूलों में एक्सएलआरआई के अलावा छह अन्य बिजनेस स्कूलों को भी यह स्थान मिला है. इनमें एशिया के छह जबकि साउथ एशिया के एक बिजनेस स्कूल को शामिल किया गया है. पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग 2023 रिपोर्ट को न्यूयॉर्क में पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग एसोसिएशन के प्रो थॉमस डायलिक और ओइकोस इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष सह पीआईआर बोर्ड के सदस्य लॉरिएन डिट्रिच ने पीआरएमइ ग्लोबल फोरम में लॉन्च किया गया. इस वर्ष 25 देशों के 71 बिजनेस स्कूलों ने इसमें हिस्सा लिया.

लगातार चौथे वर्ष पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में शामिल हुआ एक्सएलआरआई

एक्सएलआरआई ने लगातार चौथे वर्ष पॉजिटिव इंपैक्ट रेटिंग में भाग लिया. एक्सएलआरआई को वर्ष 2020 में लेवल 3 में जबकि उसके बाद से लगातार अब तक लेवल 5 में उच्चतम स्थान हासिल हुआ है. ओइकोस इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष और पीआईआर बोर्ड के सदस्य लॉरिएन डिट्रिच ने कहा कि हमें छात्रों को उन दक्षताओं के साथ तैयार करने की आवश्यकता है, जो उन्हें व्यवसाय, समाज और विश्व को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाती हैं. सामाजिक या पर्यावरणीय मूल्य सृजन में बिज़नेस स्कूलों का अहम योगदान होने की बात कही.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

पिछले तीन वर्षों में मिली पीआईआर रेटिंग

एक्सएलआरआई के निदेशक फादर एस जार्ज एसजे ने कहा कि एक्सएलआरआई में हम हमेशा मानवता की भलाई के साथ एक स्थायी भविष्य बनाने की दिशा में अपने छात्रों के प्रयासों और योगदान को महत्व देते हैं. हमें खुशी हुई जब 2021, 2022 के बाद 2023 में भी एक्सएलआरआई को उच्चतम पीआईआर रेटिंग यानी लेवल 5 से सम्मानित किया गया. इस साल एक्सएलआरआई अपनी स्थापना के 75 साल पूरे कर रहा है. एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों का विजन है कि वे वैश्विक स्तर पर अपने अच्छे कार्यों के जरिये ऐसी दुनिया का निर्माण करें, जो हर मामले में खुशहाल हो.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

Exit mobile version