जमशेदपुर: पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में अंतर होता है. दोनों के बीच बैलेंस बनाना आवश्यक है. दोनों में अगर एक भी कमजोर हुआ तो इसका कुप्रभाव दोनों पर पड़ता है. आम तौर पर कॉरपोरेट लाइफ में आइक्यू ( इंटेलीजेंस क्वांटिनेंट्स ) व इक्यू ( इमोशनल क्वांटिनेंट्स ) की खूब चर्चा होती है, लेकिन जीवन में एसक्यू ( स्प्रिचुअल क्वांटिनेंट्स ) भी जरूर होना चाहिए. यह बातें एचपीसीएल ( हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) के चेयरमैन डॉ पुष्प कुमार जोशी ने कही. शनिवार की शाम वे एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर कैंपस में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा सीखने की प्रवृत्ति रखने का आह्वान किया. इस अवसर पर एचपीसीएल के चैयरमैन डॉ पुष्प कुमार जोशी को फादर इ अब्राहम मेडल फॉर इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट डेवलपमेंट से भी नवाजा गया.
107 विद्यार्थियों को मिला सर्टिफिकेट
एक्सएलआरआई के दिल्ली-एनसीआर कैंपस में आयोजित दीक्षांत समारोह में संस्थान के पीजीडीएम (बीएम) के कुल 107 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. एक्सएलआरआई दिल्ली-एनसीआर कैंपस के डायरेक्टर फादर केएस काश्मीर ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश करते हुए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट से संबंधित बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के मामले में एक्सएलआरआई का नाम देश के टॉप 10 मशहूर इंस्टीट्यूट में शामिल है. वहीं, एक्सएलआरआई जमशेदपुर कैंपस के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने सभी को संबोधित करते हुए प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा पर्वतारोही की तरह आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया. जीवन में हर घटना एक सीख देती है, इससे सबक लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
इन्हें मिला गोल्ड मेडल
ओवरऑल एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड- युद्धवीर मलिक
एकेडमिक एक्सीलेंस फॉर वीमेन- आरा शाह
ऑलराउंडर स्टूडेंट – ऋषिकेश प्रमोद नायर