Jharkhand News : XLRI के गिरिजेश श्रीवास्तव को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड, ये हैं गीतकार-संगीतकार

Jharkhand News: पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित गिरिजेश श्रीवास्तव द्वारा डिजाइन किये गये इंटरवेंशन का उपयोग दुनियाभर में फॉर्च्यून 500 कंपनियों द्वारा किया जाता है. इससे पहले गिरिजेश को इकोनॉमिक टाइम और टीए पाई यंग एचआर लीडर अवार्ड, एपेक्स इंडिया से सम्मानित किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 5:30 PM

Jharkhand News: एक्सएलआरआई के ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर में इएफपीएम के छात्र गिरिजेश श्रीवास्तव को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 दिया गया. उन्हें लीडिंग माइंड्स इन एचआर की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. यह अवार्ड एचआर लीडर व कंसल्टिंग के क्षेत्र में दुनिया में काफी प्रतिष्ठित सम्मान है. ये सम्मान हर वर्ष पूरी एचआर कम्युनिटी व बिजनेस वर्ल्ड के लिए थॉट लीडर के तौर पर बेहतर कार्य करने वाले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिया जाता है. गिरिजेश वे पेशेवर जीवन में गीतकार और संगीतकार भी हैं. उनके चार गाने हैं जो 200 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

डिजिटल एचआर में एक्सपर्ट हैं गिरिजेश

पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2022 सम्मान से गिरिजेश के साथ-साथ एक्सएलआरआई प्रबंधन में भी उत्साह है. यह पुरस्कार उन लोगों के लिए है, जिन्होंने मानव संसाधन में दूसरों के लिए चुनौतीपूर्ण मानदंड स्थापित किये हैं. आपको बता दें कि गिरिजेश एक पुरस्कार विजेता एचआर लीडर हैं, जिनके पास 15 से अधिक वर्षों तक वैश्विक व संस्थान के स्तर पर लोगों के संगठनात्मक प्रदर्शन को बढ़ाने में बेहतर कार्य करने का अनुभव है. वे डिजिटल एचआर में एक्सपर्ट हैं.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : XLRI के छात्र गिरिजेश श्रीवास्तव को पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

पेशेवर जीवन में गीतकार और संगीतकार

गिरिजेश द्वारा डिजाइन किये गये इंटरवेंशन का उपयोग दुनियाभर में फॉर्च्यून 500 कंपनियों द्वारा किया जाता है. इससे पहले गिरिजेश को इकोनॉमिक टाइम और टीए पाई यंग एचआर लीडर अवार्ड, एपेक्स इंडिया से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें एचआर लीडर अवार्ड, सीईओ अवार्ड फॉर एक्सीलेंस, आउटस्टैंडिंग लर्निंग लीडर अवार्ड और बेस्ट एम्प्लॉई एंगेजमेंट टीम ऑफ द ईयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वे पेशेवर जीवन में गीतकार और संगीतकार भी हैं. उनके चार गाने हैं जो 200 से अधिक म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

Also Read: Jharkhand News: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर निकली सम्मान यात्रा, मांदर की थाप पर थिरके

रिपोर्ट : संदीप, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version