XLRI जमशेदपुर के 96 फीसदी छात्रों को मिलेगा 1 लाख रुपये से अधिक स्टाइपेंड, 103 कंपनियां थीं शामिल
XLRI जमशेदपुर के छात्र को सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. जबकि 96 फीसदी छात्रों को मिलेगा 1 लाख रुपये से अधिक स्टाइपेंड ऑफर किया गया है. इटर्नशिप के लिए 103 कंपनियां शामिल हुई थी.
जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से पूर्व ही 3.50 लाख रुपये प्रति माह मिलेगा. यह राशि अप्रैल 2023 से जून 2023 तक मिलेगी. दरअसल एक्सएलआरआइ में पिछले कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआइपी) का आयोजन किया जा रहा था. इसमें सत्र 2022-2024 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया.
संस्थान प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी कि इस बार एक्सएलआरआइ के कुल 510 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए लॉक किया है. एक्सएलआरआइ की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के 510 विद्यार्थियों को 525 ऑफर दिये गये. इसमें 103 कंपनियां शामिल हैं. इसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, मैनेजमेंट कंपनियां आदि शामिल थीं.
96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये से अधिक का स्टाइपेंड :
एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से सोमवार को बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंटर्नशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है. एवरेज स्टाइपेंड 1.54 लाख रुपये, जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये की राशि दी गयी है, जो पूर्व की तुलना में क्रमश: 16.67 प्रतिशत व 20 प्रतिशत अधिक है. बताया गया है कि संस्थान के पांच प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.35 लाख प्रतिमाह, 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.17 लाख रुपये प्रतिमाह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.02 लाख रुपये, जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 1.85 लाख रुपये दिये गये हैं. कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये, जबकि 67 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.50 लाख रुपये एवरेज इंटर्नशिप दिया गया.
किस सेक्टर की कौन सी कंपनी ने किया लॉक
कंसल्टिंग एंड एडवाइजरी- एक्सेंचर स्ट्रेटजी, एयॉन कंसल्टिंग, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, मेकेंजी एंड कंपनी
बीएफएसआइ – एक्सिस बैंक, बजाज फिन सर्व, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक
एफएमसीजी – एशियन पेंट, आइटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिमालया वेलनेस, पेप्सिको
आइटी एंड इ कॉमर्स – एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, गूगल, फोन-पे, स्टार डिजनी, उबर