XLRI Summer Internship Placement: झारखंड के XLRI के छात्रों को सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये स्टाइपेंड

एक्सएलआरआई में पिछले कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआइपी) का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें सत्र 2022-2024 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया. विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से पूर्व ही सर्वाधिक 3.50 लाख रुपये मिलेंगे.

By Guru Swarup Mishra | October 10, 2022 9:15 PM

Jharkhand News: एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से पूर्व ही सर्वाधिक 3.50 लाख रुपये हर महीने मिलेगा. यह राशि अप्रैल 2023 से जून 2023 तक प्रतिमाह मिलेगी. दरअसल, एक्सएलआरआई में पिछले कुछ दिनों से समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआइपी) का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें सत्र 2022-2024 के बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक कर लिया गया.

510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफर

संस्थान प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गयी कि इस बार एक्सएलआरआई के कुल 510 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया है. एक्सएलआरआई की ओर से बताया गया कि इस बार संस्थान के कुल 510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफर दिये गये. इसमें कुल 103 कंपनियां शामिल हैं. जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, अनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल थीं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक, राज्य के कर्मियों के महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि को मंजूरी

96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख से अधिक का स्टाइपेंड

एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंटर्नशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है. एवरेज स्टाइपेंड 1.54 लाख रुपये, जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपये दी गयी है. जो पूर्व की तुलना में क्रमश: 16.67 प्रतिशत व 20 प्रतिशत अधिक है. संस्थान के 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.35 लाख प्रतिमाह, 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.17 लाख रुपये प्रतिमाह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.02 लाख रुपये जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 1.85 लाख रुपये दिये गये हैं. कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये, जबकि 67 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.50 लाख रुपये एवरेज इंटर्नशिप दिया गया है.

Also Read: झारखंड में बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा हुई शुरू, निशाने पर मोदी सरकार

किस सेक्टर की कौन प्रसिद्ध कंपनियों ने किया लॉक

कंसल्टिंग एंड एडवाइजरी- एक्सेंचर स्ट्रेटजी, एयॉन कंसल्टिंग, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, मेकेंजी एंड कंपनी

बीएफएसआइ- एक्सिस बैंक, बजाज फिन सर्व, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक

एफएमसीजी- एशियन पेंट, आइटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हिमालया वेलनेस, पेप्सिको

आइटी एंड इ कॉमर्स- एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, गूगल, फोनपे, स्टार डिजनी, उबर

समर प्लेसमेंट ने तोड़ा रिकॉर्ड एक्सएलआरआई के डायरेक्टर एस जॉर्ज एसजे ने कहा कि एक्सएलआरआई ने एक और शानदार समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. यह संस्थान के वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत हुआ है. हम उन सभी संस्थानों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है.

रिपोर्ट : संदीप सावर्ण, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version