6 मल्टीनेशनल कंपनियों की समस्याओं का निदान ढूंढेंगे XLRS, पटमदा के सब्जी विक्रेताओं पर होगा रिसर्च
जमशेदपुर के XLRI में 43वें 'मैक्सी फेयर' की विधिवत लांचिंग सोमवार को हुई. दो दिनों तक रिसर्च और इंटरनेटमेंट का तड़का लगेगा. इस मैक्सी फेयर में 10 हजार लोग शामिल होंगे. इस दौरान एक्सलर्स छह मल्टीनेशनल कंपनियों की समस्याओं का निदान ढूंढेंगे. वहीं, पटमदा के सब्जी विक्रेताओं पर रिसर्च किया जाएगा.
Jharkhand News: XLRI में होने वाले 43वें ‘मैक्सी फेयर’ की लांचिंग सोमवार को हुई. वहीं, 21 और 22 जनवरी, 2023 को होने वाले इस मेले में दुनिया की छह अलग-अलग कंपनियों की समस्याओं पर रिसर्च की जायेगी. यह रिसर्च जमशेदपुर के लोगों द्वारा किसी खास प्रोडक्ट के कंज्यूमिंग बिहेवियर के आधार पर की जायेगी. इसमें खास बात यह होगी कि शहर के लोगों के दिमाग पर यह रिसर्च हो रहा होगा, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं होगी, क्योंकि इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि सारा कुछ खेल-खेल में हो. उक्त मैक्सीफेयर की अधिकृत लांचिंग सोमवार को हुई.
मैक्सी फेयर की विधिवत लांचिंग
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में XLRI के 1993 बैच (बीएम ) के एल्यूमिनाई सीवीएल श्रीनिवास मौजूद थे. उन्होंने डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज एसजे, डीन एकेडमिक्स संजय पात्रो, डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डिसूजा समेत मैक्सी फेयर की आयोजन समिति के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मैक्सी फेयर (Maxi Fair) की विधिवत लांचिंग की. मौके पर सभी को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने कहा कि XLRI न सिर्फ कॉरपोरेट सेक्टर के लिए बेहतर मैनेजर तैयार करता है बल्कि देश और दुनिया के लिए अच्छे नागरिक भी तैयार करता है क्योंकि यहां कि मूल्य आधारित शिक्षा इसे दूसरे संस्थानों से अलग बनाती है. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वे भी मैक्सी फेयर आयोजन समिति के सचिव हुआ करते थे. साथ ही कहा कि एक्सएलआरआई ने उन्हें लाइफ स्किल्स, प्रॉब्लेम सॉल्विंग एटीट्यूड, क्रिएटिविटी ऑर्गनाइजेशनल स्किल समेत कई अन्य बातों को सिखाया. बताया कि एक्सएलआरआई इसलिए भी खास है क्योंकि उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर भी एक्सएलआरआई से ही मिली.
75 वर्षों की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं : डायरेक्टर
कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि एक्सएलआरआई की 75 वर्षों की विरासत को आगे लेकर जाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आती है, उन समस्याओं व चुनौतियों से हम किस प्रकार सफलता पूर्वक निबटते हैं उसी का नाम मैनेजमेंट है.
पटमदा के सब्जी विक्रेताओं पर होगा रिसर्च
मैक्सी फेयर की टीम की ओर से बताया गया कि मैक्सी फेयर में पहली बार इस बार ऑफ कैंपस भी रिसर्च होगा. कहा कि पीएनजी कंपनी की ओर से भी कुछ प्रॉब्लम पर रिसर्च करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए वे पटमदा के सब्जी विक्रेताओं पर भी रिसर्च कर रहे हैं. बताया कि प्रोडक्शन से लेकर उसके मार्केटिंग मॉडल, उसे कंज्यूमर तक पहुंचाने से लेकर प्रॉफिट मेकिंग मॉडल पर मुख्य रूप से रिसर्च होता. इसके साथ ही इस साल पेप्सिको, पेप्सिको, बाटा, प्रेफर्टी, जी और आइसीआइसीआइ बैंक की समस्याओं पर रिसर्च होगा.
क्या है मैक्सी फेयर, क्या होगा इस बार खास
मैक्सी फेयर एक्सएलआरआई की ओर से शुरू किया गया रिसर्च मेला है, जिसके जरिए शहर के लोगों के दिमाग पर खेल-खेल में रिसर्च की जाती है. इस बार 22 जनवरी को शाम सात बजे से बॉलीवुड के गायक शाहिद माल्या अपनी सुरों से जादू बिखेरेंगे. मैक्सी फेयर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं, बड़ों के लिए जमशेदपुर फेवरेट फैमिली, मिस एंड मिस्टर जमशेदपुर और मास्टरशेफ प्रतियोगिता होगी. इसके साथ ही विजेताओं को ब्यूटी हैम्पर्स, वाशिंग मशीन, टेलीविजन तक के पुरस्कार दिये जायेंगे. शहर के करीब 10,000 लोग इसमें हर साल हिस्सा लेते हैं.