बिना फायर एनओसी के यश कमल कॉम्प्लेक्स हो रहा संचालित

झारखंड अग्निशमन विभाग ने बिष्टुपुर यश कमल कॉम्प्लेक्स की जांच कर रिपोर्ट धालभूम एसडीओ को सौंप दी है. गोलमुरी अग्निशमन विभाग ने एसडीओ को सौंपी जांच रिपोर्ट में बताया है कि यश कमल कॉम्प्लेक्स बिना अग्निशमन विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी ) नहीं लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:10 PM

झारखंड अग्निशमन विभाग ने एसडीओ को सौंपी जांच रिपोर्ट जमशेदपुर . झारखंड अग्निशमन विभाग ने बिष्टुपुर यश कमल कॉम्प्लेक्स की जांच रिपोर्ट धालभूम एसडीओ को सौंप दी है. गोलमुरी अग्निशमन विभाग ने एसडीओ को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि यश कमल कॉम्प्लेक्स के संचालक ने अग्निशमन विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी ) नहीं लिया है. जबकि अग्निशमन विभाग से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी ) लेना अनिवार्य है. जांच के दौरान पाया गया कि आग पर नियंत्रण के लिए उपकरण लगाये गये हैं, लेकिन मानकों को पूरा नहीं करते हैं. अगर भविष्य में आगजनी की घटना होती है तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. लोगों की जान आफत में पड़ सकती है. स्थानीय दुकानदारों ने धालभूम एसडीओ से लिखित शिकायत की थी कि बिल्डर प्रवीर पटेल ने नक्शा विचलन कर दुकानों को भाड़ा पर दे रहे हैं. पहले से ही यहां 50 से ज्यादा दुकानें हैं. बिल्डर दुकानदारों से मेंटेनेंस का बिल लेते हैं. अलग- अलग दुकानों का मेंटेनेंस बिल लिया जाता है. जिससे निजात पाने के लिए दुकानदार लंबे समय से कॉम्प्लेक्स यश कमल ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन को देने की मांग कर रहे हैं. नक्शा विचलन कर शेड बनाने की शिकायत पर जमशेदपुर अक्षेस ने निर्माण कार्य रोक दिया था. वर्तमान में यहां, पेयजल, साफ- सफाई, शौचालय की व्यवस्था न के बराबर है. कॉमन एरिया में भी बिल्डर ने स्टॉल लगा दिये हैं. जहां अक्सर लोगों की भीड़ लगी रहती है. बालू मजदूरों से यहां काम कराया जाता है. दुकानदारों की शिकायत पर एसडीओ ने फूड विभाग, श्रम विभाग को भी जांच के लिए भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version