झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 7 को
more than 500 player will be paritcipated
● 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी होंगे शामिल जमशेदपुर. वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासना स्पोर्टस इंडिया के झारखंड चैप्टर की ओर से सात अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में एक दिवसीय झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में रविवार को संघ की एक बैठक कदमा में संपन्न हुई. बैठक के बाद वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासना स्पोर्टस इंडिया के अध्यक्ष सह सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक योगगुरु अंशु सरकार ने बताया कि दिनभर चलनेवाले उक्त प्रतियोगिता में 12 अलग-अलग आयु वर्ग में स्पर्धायें होंगी. प्रतियोगिता में सब जूनियर (सभी मे बॉयज एंड गर्ल्स) ग्रुप ए (5 से 9 वर्ष) और बी (10 से 14 वर्ष), जूनियर ग्रुप (15 से 18 वर्ष), सीनियर (सभी मे पुरुष व महिला) ग्रुप ए (19 से 22 वर्ष), बी (23 से 26 वर्ष) और सी (27 से 30 वर्ष), सुपर सीनियर ग्रुप (31 से 40 वर्ष पुरुष व महिला), मास्टर्स (सभी मे पुरुष व महिला) ग्रुप ए (41 से 50 वर्ष), बी (51 से 60 वर्ष) और सी (60 वर्ष से अधिक), मॉम्स कैटेगरी (सिर्फ महिला-ओपन ग्रुप) तथा स्टार कैटेगरी (सिर्फ दिव्यांग-ओपन ग्रुप) शामिल है.