किशोरियां मासिक धर्म को लेकर झिझक या संकोच नहीं रखें : डॉ मनीष झा
विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से गदरा में मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ मनीष कुमार झा ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखने से संक्रमण से बचा जा सकता है.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से गदरा में मासिक धर्म जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डॉ. मनीष कुमार झा ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाये रखने से संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी मासिक धर्म पर चर्चा करना लज्जा का विषय माना जाता है. माताएं भी इस विषय पर अपनी बेटियों से बात करने में संकोच करती हैं तथा उनमें से बहुत को स्वयं भी तरुण अवस्था व यौवन तथा मासिक धर्म के बारे में वैज्ञानिक जानकारी नहीं होती. किशोरियां मासिक धर्म को लेकर झिझक या संकोच नहीं रखें. उन्होंने कहा कि मासिक धर्म को लेकर मिथक बातों से बचना जरूरी है. सभी जानकारी महिला चिकित्सक से प्राप्त कर सकती हैं. महिलाओं एवं किशोरियों के बीच नि:शुल्क पैड का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है