ड्यूटी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया, तो होंगे सस्पेंड, जमशेदपुर एसएसपी ने जवानों को दी चेतावनी
दुर्गा पूजा से छठ तक बाजारों में छिनतई-चोर गिरोह की सक्रियता को लेकर जमशेदपुर एसएसपी ने जवानों को अलर्ट किया है. साथ ही ड्यूटी में सोशल मीडिया का इस्तेमाल ना करने की भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जायेगी.
Jamshedpur News: ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया में समय व्यतीत करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया जायेगा. कार्रवाई के दायरे में जवान से लेकर थानेदार तक आयेंगे. एसएसपी किशोर कौशल ने कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर) में शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी, पीसीआर और टाइगर जवानों को संबोधित करते हुए मंगलवार को यह चेतावनी दी. कहा कि लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जायेगी. गश्ती और पीसीआर वाहन में जीपीएस सिस्टम की मॉनिटरिंग की जा रही है. आधा घंटे से अधिक समय तक एक स्थल पर नहीं रुकना है.
पीसीआर और टाइगर जवानों को मिलेगा नया मोबाइल, कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे
कंट्रोल रूम को गलत सूचना देने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी स्थल, आभूषण दुकान व बैंक में क्यूआर कोड लगाया गया है. उसकी प्रतिदिन जांच कर चार दिनों में रिपोर्ट देनी है. दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक बाजार में भीड़ होगी. ऐसे में छिनतई व चोर गिरोह पर नजर रखनी है. पीसीआर और टाइगर मोबाइल जवानों को नया मोबाइल दिया जायेगा. इससे वह कंट्रोल के संपर्क में रहेंगे. इस मौके पर एएसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता समेत शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे. एसएसपी ने पुलिस एसोसिएशन के प्रेक्षागृह का निरीक्षण भी किया.
15 से 25 अक्तूबर तक सरकारी कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश
15 से 25 अक्तूबर तक सभी सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. विशेष परिस्थिति में उपायुक्त की अनुमति से ही मुख्यालय छोड़ पायेंगे. दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यकतानुसार पदिधाकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है. उपायुक्त ने जारी आदेश में कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अभियंता 15 से 25 अक्तूबर तक मुख्यालय में ही रहेंगे.
Also Read: झारखंड : गैंगस्टर अखिलेश सिंह ईडी कोर्ट से बरी, 670 करोड़ की जब्त संपत्ति होगी मुक्त