12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह में गाली का बदला लेने के लिए युवक को पत्थर से कुचला

परसुडीह के नामोटोला राव कॉलोनी के खेत में अपराधियों ने शिवचरण सरदार (19) की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी.

जमशेदपुर : परसुडीह के नामोटोला राव कॉलोनी के खेत में अपराधियों ने शिवचरण सरदार (19) की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी. सिर इस तरह कुचल दिया गया था कि पहचान संभव न हो सके. शव को पेड़ के पत्तों और पत्थर से ढक दिया गया था. गुरुवार की सुबह शिव चरण का नग्न शव पुलिस ने बरामद किया है.

शिवचरण सरदार मानसिक रूप से बीमार था. काम मिलने पर वह मजदूरी करता था. शिव चरण बुधवार शाम अपने घर से निकला था. वह रात में वापस नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की थी. मामले में पुलिस ने चार युवकों गिरफ्तार किया है, जिसमें तोपू गोप, सोनू नायक, सबरू बेसरा उर्फ पांडू और एक नाबालिग शामिल है. तोपू ने पुलिस को बताया कि जब भी वह प्रमथनगर की ओर जाता था, तो शिवचरण उसे गाली देता था.

बुधवार की रात वे चारों नशे कर अपने घर की ओर लौट रहे थे, इ सी दौरान उनकी शिवचरण से मुलाकात हो गयी. वे लोग शिवचरण को नशे का लालच देकर नामोटोला राव कॉलोनी ले गये, जहां पहुंचने के नशा कर उनलोगों ने शिवचरण की पिटाई कर दी और फिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य छुपाने के लिए उसका पैंट और टी-शर्ट जला दिया. साथ ही शव को झाड़ियों से ढंक दिया, जिससे किसी को कुछ पता नहीं चले. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल, थर्मोकोल के प्लेट, डिस्पोजल ग्लास आदि बरामद किया है.

राव कॉलोनी के खेत में शव मिलने की सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सुदिप्त डे राना, पंकज सिन्हा, मुखिया आदि मौके पर पहुंचे. नदी में मिला युवक का शव. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार को 35 वर्षीय युवक का शव मिला. शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार शव का शिनाख्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. संभवत: कहीं और डूबने से युवक की मौत हुई है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें