12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news : खेत में खाद डाल रहे युवक की वज्रपात से मौत

बोड़ाम थाना के गांगीबुरु गांव का रहने वाला था युवक

पटमदा. बोड़ाम थाना के गांगीबुरु गांव निवासी अजय सिंह (26) शुक्रवार दोपहर में वज्रपात से बुरी तरह घायल हो गया. परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दोपहर तीन बजे उसकी मौत हो गई. इस संबंध में पंचायत समिति प्रतिनिधि प्रबोध महतो ने बताया कि किसान अजय सिंह गांव में धान की खेत में खाद डाल रहा था. इस दौरान बारिश शुरू हो गयी. तभी जोरदार आवाज के साथ वज्रपात होने लगा. इसमें अजय सिंह बेहोश होकर गिर गया. थोड़ी दूर पर मौजूद उसके बड़े भाई ने गंभीर हालत देखते हुए इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पूर्व जिला पार्षद स्वपन महतो ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था. वह स्नातक पास था. पढ़ाई के अलावा वह कृषि कार्य में मदद करता था. इस घटना से उसका पूरा परिवार सदमे में है. गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें