18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. गोलमुरी : कार ठीक से चलाने की बात कहने पर युवक की चाकू मार कर हत्या, साथी गंभीर

मंदीप के घर से करीब 200 मीटर दूर दिया घटना को अंजाम

Jamshedpur news.

गोलमुरी थानांतर्गत ढाला रोड के रहने वाले मंदीप सिंह की उसके ही पड़ोस के रहने वाले अवतार सिंह, अवतार सिंह के बेटे नवदीप सिंह और उसका मामा बलबीर सिंह ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. घटना में मंदीप के दोस्त रॉकी भी गंभीर रूप से जख्मी है. रॉकी को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अवतार सिंह और उसके बेटे नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नवदीप का मामा बलबीर सिंह फरार है. पुलिस ने कार और चाकू भी जब्त कर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे की है.घटना के संबंध में मंदीप के पिता मंगल सिंह ने बताया कि मंदीप सिंह और उसका दोस्त टिनप्लेट कंपनी में काम करते हैं. दोनों विभाग के एक रिटायरमेंट की पार्टी में टिनप्लेट मैदान में शामिल हुए थे. पार्टी समाप्त होने के बाद रॉकी अपनी स्कूटी से मंदीप को उसके ढाला रोड स्थित घर पर छोड़ने के लिए जा रहा था. उसी दौरान मंदीप के घर से करीब 200 मीटर की दूरी बनास रोड पर नवदीप सिंह की कार तेज रफ्तार से आयी और रॉकी की स्कूटी में हल्की सी टक्कर मार दी. इस पर मंदीप और रॉकी ने कहा कि गाड़ी ठीक से चलाया करो. इतना कहने के बाद दोनों चले गये. उसके ठीक थोड़ी देर के बाद नवदीप, अवतार सिंह और बलबीर सिंह कार मोड़ कर वापस आये और ओवरटेक कर दोनों को रोका. स्कूटी रोकने के बाद तीनों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान उन लोगों ने पहले दोनों की पिटाई की. उसके बाद नवदीप अपनी कार से चाकू निकाला और पहले मंदीप को गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव करने के दौरान रॉकी को भी पेट में चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद रॉकी कुछ लोगों के साथ जख्मी हालत में ही मंदीप के घर जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं रॉकी को इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है.

घटना स्थल पर मिला खून

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस दौरान अवतार सिंह और नवदीप खुद थाना पहुंच कर मारपीट की जानकारी दी. उसके बाद दोनों इलाज के लिए जा रहे थे. इसी बीच पुलिस को मामले की जानकारी मिली और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कार और चाकू को भी जब्त कर लिया है. नवदीप का मामा बलबीर अब तक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पूर्व में भी जेल जा चुके हैं बाप-बेटे

गोलमुरी पुलिस ने बताया कि अवतार सिंह और उसके बेटे नवदीप सिंह को चार माह पूर्व गोलमुरी पुलिस जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया कि गोलमुरी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान अवतार सिंह और उसके बेटे नवदीप सिंह ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से उलझ गये थे. पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी की था. इसके बाद दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में केस दर्ज कर जेल भेजा गया था. जानकारी के अनुसार अवतार सिंह भी टिनप्लेट कंपनी में ही काम करता था. दो दिन पूर्व ही उसने भी इएसएस स्कीम ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें