Jamshedpur
news.
एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 बालीगुमा वास्तु बिहार के सामने गैरेज में धनबाद के बलियापुर निवासी गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक सूरज टुडू एमजीएम थाना क्षेत्र के गाजाडीह का रहने वाला है. पुलिस ने सूरज टुडू की निशानदेही पर मृतक शाहिद कमर की मोबाइल भी बरामद किया है. एमजीएम थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शाहिद कमर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक चोरी की नीयत से गैराज में घुसा था. लेकिन मृतक शाहिद कमर उस वक्त जगा हुआ था और मोबाइल देख रहा था. इसी बीच शाहिद कमर ने लोहे की रॉड से शाहिद कमर के सिर पर हमला कर हत्या कर दिया और उसका मोबाइल ले लिया. हत्या करने के बाद उसने बगल के ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़कर तोड़-फोड़ की. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर हत्या के दौरान पहने गये उसके कपड़े को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि गत एक फरवरी की रात बालीगुमा वास्तु बिहार के सामने गैरेज में धनबाद के बलियापुर निवासी गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा बगल के पंजाब मोटर ट्रांसपोर्ट में भी तोड़-फोड़ की गयी थी. पुलिस ने घटना स्थल से लोहे की रॉड और हमलावर का चप्पल बरामद किया था. इस मामले में मृतक की पत्नी शाहिद हैदर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है