मानगो : चोरी की स्कूटी के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
चोरी की स्कूटी के साथ युवक गिरफ्तार
फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा आजादबस्ती रोड नंबर-2 क्रॉस रोड-6 ए का रहने वाला है. मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शिबू बच्चा शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ मानगो थाना में नौ केस दर्ज है. इसके अलावा आजादनगर,चांडिल, परसुडीह और बोड़ाम थाना में भी केस दर्ज है. वाहन चोरी और ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में वह पूर्व में कई बार जेल जा चुका है. बार-बार वह जमानत पर जेल से छूटने के बाद फिर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है. शुक्रवार की रात वरीय पदाधिकारी की सूचना पर दाईगुट्टू सामुदायिक भवन के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस को देख शिबू बच्चा भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने पर स्कूटी का नंबर फर्जी पाया गया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है