जमशेदपुर
:
शुक्रवार को बिष्टुपुर, कदमा और पटमदा में अलग-अलग तीन युवकों ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साउथ पार्क सरकारी कॉलोनी में हरि महानंद (24 वर्ष) ने शुक्रवार की रात कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस के अनुसार मृतक बेरोजगार था. उसने किस्त में बाइक खरीदी थी. जिसका किस्त भी वह चुका नहीं पा रहा था. जिसके कारण वह डिप्रेशन में था. संभवत: इसी कारण हरि महानंद ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं दूसरी ओर, कदमा रामजनमनगर रोड नंबर-6 निवासी गगन प्रसाद सिंह (27 वर्ष) ने शुक्रवार की रात फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घरवालों ने उसे फंदे से उतारकर टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक टिनप्लेट कंपनी में ठेका मजदूरी करता था. वहीं, पटमदा के जल्ला में शुक्रवार को देवेन मांझी (47 वर्ष) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है