यूथ चले 25 मई को बूथ, दिलायी शपथ
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव की तिथि धीरे- धीरे नजदीक आने से मानगो नगर निगम ने मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए रैली, मतदाता जागरूकता से संबंधी बैनर लगाये गये है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर लोकसभा चुनाव की तिथि धीरे-धीरे नजदीक आने से मानगो नगर निगम ने मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया है. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट पर होने चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार रैली, जागरूकता अभियान के अलावा निगम के डोर टू डोर कचरा उठाव वाहनों और पानी टैंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधी बैनर लगाये जा रहे हैं. अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के आदेश से डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो चौक सहित कुल 8 स्थानों पर पोस्टर बैनर लगाये गये हैं. इसमें मतदाताओं से 25 मई को मतदान करने का आग्रह किया गया है. रविवार को भी निगम की ओर से बालीगुमा, डिमना रोड हिल व्यू कॉलोनी में रैली निकाल स्थानीय मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. लोगों को जागरूक करते हुए प्रत्येक घर से परिवार के सभी मतदाताओं को वोट करने के लिए 25 मई को बूथ जाने का अनुरोध कर रहे हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नगर निगम के सीआरपी के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अभियान में सीआरपी रोमानी हादसा, गायत्री नायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है