क्षेत्र के 10 शातिर बदमाशों की लिस्ट तैयार कर थानेदार कार्रवाई करें : आइजी

जोनल आईजी ने की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:01 PM

:: लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फोर्स की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश

डीआइजी, एसएसपी समेत दोनों एसपी के अलावा डीएसपी व थाना प्रभारी बैठक में हुए शामिल

फोटो है

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को जोनल आइजी अखिलेश झा ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी क्षेत्र के 10 शातिर बदमाशों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कार्रवाई करें. इसके अलावा सीसीए और तड़ीपार की कार्रवाई सुनिश्चित करें. चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ धारा 149 के तहत कार्रवाई करें. शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी की जांच कर जल्द से जल्द शस्त्र जमा कराये जायें. क्षेत्र के दागियों को गुंडापंजी में नाम शामिल करें. ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. जोनल आईजी ने चेकनाका पर पकड़े जाने वाले अवैध सामग्री और रुपये की भी समीक्षा की और उसे ज्यादा मजबूत करने का निर्देश दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए फोर्स की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण कराने का भी निर्देश दिया गया.

उलीडीह में फायरिंग पर थानेदार की लगायी क्लास

जोनल आइजी ने हाल के दिनों हुए आपराधिक वारदात की भी समीक्षा की. पिछले दिनों उलीडीह संजय पथ में गुड्डू पांडेय के घर पर हुई फायरिंग के मामले में थाना प्रभारी की क्लास लगायी. फायरिंग में फरार बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा शहर में चल रहे संगठित अपराध गिरोह पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी, थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर मौजूद थे.

स्थायी वारंटी के खिलाफ लोगों को करें जागरूक

जोनल आइजी ने बताया कि स्थायी वारंटी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा वारंटी के आसपास के लोगों को भी उसके प्रति सजग व जागरूक करने का निर्देश दिया गया है ताकि वैसे लोगों के संबंध में जानकारी होने पर पुलिस को तत्काल सूचना मिल सके.

रामनवमी में ड्रोन से रखी जायेगी नजर, भ्रामक व विद्वेष फैलाने वाले गानों पर रहेगी रोक

जोनल आइजी ने कहा कि रामनवमी पूजा और जुलूस के द्वारा भ्रामक व धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले गानों पर रोक रहेगी. जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा से नजर रखी जायेगी. इसके अलावा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिये भी जुलूस पर नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version