धनतेरस पर जामताड़ा में 10 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
जिले में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई. बाजारों में धन की वर्षा हुई.
फोटो – 10 पीतल के समान खरीदारी करते ग्राहक, 11 मोबाइल व इलेक्ट्रनिक्स की दुकानों में जुटी भीड़ संवाददाता, जामताड़ा जिले में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई. बाजारों में धन की वर्षा हुई. लोगों ने अपनी आवश्यकता व मान्यताओं के अनुसार सामान की खरीददारी की. सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई. बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रूम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. झाडू, पूजा के सामान की बिक्री को लेकर भी व्यापारी बाजार पहुंचे. ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई. धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार रहा. व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिला. जामताड़ा शहर में इस बार धनतेरस को लेकर रौनक देखते ही बन रही थी, ज्यादातर लोग पहले से बुकिंग कराए सामान अपने घर ले गये. जामताड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन जामताड़ा में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार होने का अनुमान है. सर्राफा दुकानों में सबसे अधिक भीड़ रही. फोटो – 07 दुकान पर रखी सामान बिंदापाथर. क्षेत्र में धनतेरस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना रहा. विभिन्न गांवों से महिला-पुरुषों के खरीदारी के लिए पहुंचने से बिंदापाथर बाजार में मंगलवार देर शाम तक उत्सव जैसा माहौल बना रहा. लोग अपने पसंद के अनुसार देवी-देवताओं के अलावा सोने-चांदी, बर्तन, फर्नीचर आदि उपयोगी सामान खरीदे. परंपरा और आस्था के अनुसार धनतेरस पर सामान खरीदना शुभ माना जाता है. यही कारण है कि बिंदापाथर मुख्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी उत्साह का वातावरण बना रहा. गेड़िया, मंझलाडीह, डुमरीया, मोहनबांक, पालाजोड़ी, चापुड़िया आदि गांव में भी झाड़ू से लेकर अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी जमकर हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है