100 लीटर देसी महुआ शराब जब्त, विक्रेता गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने राधामाठ गांव से देसी अवैध महुआ शराब जब्त किया है.
फतेहपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से शराब के अवैध कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. फतेहपुर पुलिस ने राधामाठ गांव से देसी अवैध महुआ शराब जब्त किया है. जानकारी के अनुसार फतेहपुर पुलिस ने राधामाठ गांव के बलदेव हेंब्रम के घर में छापेमारी की. इस दौरान कुल 100 लीटर अवैध देसी महुआ शराब जब्त किया, जो पांच प्लास्टिक के जार प्रत्येक में करीब 20 लीटर महुआ शराब था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ सौ रुपये प्रति लीटर कुल 15 हजार रुपये है. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है