जामताड़ा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर आश्रम विद्यालय में गुरुवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या मर्शीला मरांडी व शिक्षक पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. वहीं, बॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन हुआ. प्राचार्या ने छात्राओं से कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का उत्तम उपाय है. बच्चों को खेल के प्रति जागृत और स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सचेत रहने की सलाह दी. वहीं प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक नागेंद्र मिश्रा, सौरव कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है