जामताड़ा. डायट पबिया में प्राथमिक विद्यालयों को शैक्षणिक स्तर जीवंत बनाने का संकल्प लिया गया. 100 शिक्षकों ने शुक्रवार को बहु उपयोगी टीएलएम का निर्माण किया. प्रशिक्षण प्रभारी उज्ज्वल मिश्रा ने कहा कि प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अतिरिक्त निपुण समागम में यह टीएलएम कार्यशाला डबल इंजन का काम करेगी. प्रशिक्षक कृष्णानंद ने कहा कि एक दिन बाद सारे टीएलएम मानो बातें करने लगेंगी और विद्यालय में बच्चे आकर्षित हुए बिना नहीं रह पायेगे. डायट प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने एक-एक टीएलएम का अवलोकन किया और कई सुझाव दिए. योग दिवस पर सभी शिक्षकों ने एक साथ योग का अभ्यास किया. मौके पर रवीश कुमार, अजय कुमार सिंह, दिनेश करमाली आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है