पारा शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं

नारायणपुर : शैक्षणिक अंचल नारायणपुर में कार्यरत पर शिक्षकों को विगत चार माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. एक तो कम मानदेय ऊपर से समय पर नहीं मिलना परेशानी को ओर बढ़ा देता है. पैसे के अभाव में दुकानदार पारा शिक्षकों राशन देना बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 11:41 PM

नारायणपुर : शैक्षणिक अंचल नारायणपुर में कार्यरत पर शिक्षकों को विगत चार माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. एक तो कम मानदेय ऊपर से समय पर नहीं मिलना परेशानी को ओर बढ़ा देता है. पैसे के अभाव में दुकानदार पारा शिक्षकों राशन देना बंद कर दिया है.

जिसके कारण उनकी मुश्किल बढ़ने लगे हैं. इस संबंध में झारखंड पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुमन सिंह ने जिला के वरीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग किया पारा शिक्षकों का मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाय.