सड़क दुर्घटना में एक की मौत

नारायणपुर : जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाले सतसाल पुल के समीप सड़क दुर्घटना में नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गांव में शव आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटकाहीर गांववासी गुलाब राय (35) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:33 AM
नारायणपुर : जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाले सतसाल पुल के समीप सड़क दुर्घटना में नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल तथा एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गांव में शव आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटकाहीर गांववासी गुलाब राय (35) वर्ष की मौत हो गयी है. उसका दो लड़का और एक लड़की है.
नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोंदरायडीह गांववासी कारू राय (26) वर्ष विगत रात्रि गुरुवार को यज्ञ देखने चितरा गये हुए थे. चितरा में यज्ञ देखने के बाद शुक्रवार अहले सुबह वहां से वे लोग लौट रहे थे कि अचानक जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाले सतसाल नदी के पुल के पास शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उसका बाइक का नियंत्रण गड़बड़ा गया.
जिससे वे लोग बीच सड़क पर गिर कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोंदराडीह गांववासी कारू राय गंभीर रूप से घायल हो गया तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के लटकाहीर गांववासी गुलाब राय की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया. बाद में घटना में घायल कारू राय को उपचार कराने हेतु जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. यह दोनों रिश्ते में जीजा साला का लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version