लघु सिंचाई विभाग में करोड़ों का घोटाला
जामताड़ा. नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीसी से की जांच की मांग जामताड़ा : नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा है कि लघु सिंचाई परियोजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर पंडित ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर पुराने पाइप को नये पाइप के साथ ऑक्शन कर काम में लाया है. […]
जामताड़ा. नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीसी से की जांच की मांग
जामताड़ा : नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा है कि लघु सिंचाई परियोजना में करोड़ों का घोटाला हुआ है. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर पंडित ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर पुराने पाइप को नये पाइप के साथ ऑक्शन कर काम में लाया है. वीरेंद्र ने उपायुक्त को पत्राचार कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि अभियंता श्री पंडित 2011 से 2013 के कार्यकाल में जामताड़ा में कार्यपालक अभियंता थे. उन्होंने उस समय लघु सिंचाई परियोजना में सुनियोजित तरीके से पुराने पाइप का ऑक्शन किया था.
लघु सिंचाई विभाग में…
जिसमें चार साइड द्वारा आये पुराने पाइप को बिना ऑक्शन किये नये ऑक्शनधारी को दे दिया गया. इस गाेरखधंधे से चंद्रशेखर ने करोड़ों के पाइप का घोटाला कर दिया. उन्होंने कहा कि डीसी रमेश कुमार दुबे से इसकी जांच की करते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पुराने पाइप को नये ऑक्शनधारी को दिया जा रहा था तो चंद्रशेखर ने उन ऑक्शनधारियों से मोटी रकम वसूली थी. चार साइड का पाइप जो बाद में आया इसका संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व स्टोर कीपर ने रिपोर्टिंग भी किया है. उस पाइप को श्री पंडित सीधे डकार गये, जो सरकारी राशि के गबन का मामला बनता है. श्री मंडल ने उपायुक्त को लिखित मांग-पत्र सौंपा है.
पुराने पाइप को नये पाइप के साथ कर दिया ऑक्शन
तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने के आरोप
मेरे कार्यकाल में कुछ नहीं हुआ : चंद्रशेखर
तत्कालीन कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर पंडित ने कहा कि ऐसा कोई भी मामला उनके कार्यकाल में नहीं हुआ है. यदि ऐसी बात है तो डीसी का पत्र आयेगा तो मामले की जांच में हर संभव सहयोग किया जायेगा. हां यह बात सही है कि वर्ष 2011-2013 में वे जामताड़ा में कार्यपालक अभियंता के पद पर थे.