Friday, March 28, 2025
26.4 C
Ranchi
March 28, 2025 | 03:00 am

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

लघु सिंचाई विभाग के काम पर शासन नाराज

Advertisement

कार्य मंथन . समाहरणालय में हुई जिला समन्वय समिति की हुई बैठक जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी विभाग के तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

कार्य मंथन . समाहरणालय में हुई जिला समन्वय समिति की हुई बैठक

जामताड़ा : समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीसी रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान डीसी श्री दूबे ने सभी विभाग के तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में डीसी श्री दूबे ने प्रभात खबर में छपी खबर लघु सिंचाई में करोड़ों के घोटाला पर संबंधित विभाग को रिकार्ड जमा करने का निर्देश दिया़ डीसी श्री दूबे ने लघु सिंचाई विभाग के पदाधिकारी से पाइप के मामला की जानकारी मांगी.
लेकिन लघु सिंचाई के पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के पास किसी प्रकार फाइल नहीं है़ वहीं लघु सिंचाई द्वारा जिला में विभिन्न प्रखंडों में निर्माण किये गये 50 श्रृंखला बद्ध चैकडेम जगह चिह्नित किये बगैर जहां-तहां बना देने से डीसी श्री दूबे ने एक कमेटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया़ कहा नारायणपुर प्रखंड के कई ऐसे जोरिया है जहां श्रृंखलाबद्ध चैकडेम निर्माण कर दिया है, लेकिन एक भी चैकडेम के किनारे फसल नहीं लगाया है. जिससे सरकार के करोड़ों रुपये दुरुपयोग हो रहा है़
कार्यशैली में सुधार की नसीहत
वहीं भवन प्रमंडल एवं पीडब्लूडी की समीक्षा में कहा कि विभाग को दिये गये कार्य को जल्द पूरा करें. साथ ही अपने जेई एई के कार्य शैली पर सुधार लाने की नसीहत दी. कहा कार्यस्थल पर जेई का पता नहीं चलता है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जेई एई कार्यालय समय पर नहीं आते है़ं डीसी श्री दूबे ने समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कर्मी पर कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क गठन करने का निर्देश दिया़
पेश पावर कंपनी एक साल में मात्र 58 गांवों में दिया बिजली
विद्युत विभाग की समीक्षा में पाया कि पेश पावर कंपनी द्वारा जिला के छूटे हुए 714 गांवों में बिजली पहुंचाना है़ लेकिन एक वर्ष के बाद मात्र 58 गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य कर पाया है. कंपनी के कार्यशैली से डीसी श्री दूबे ने नाराजगी जताते हुए सरकार को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया़ कहा : कंपनी के ऐसे रवैया से सात साल में भी जिला के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंच पायेगा़ बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सामाजिक सुरक्षा के तहत छूटे हुए पेंशनरों को जल्द स्वीकृति करने का निर्देश दिया़
मौके पर ये थे मौजूद
डीएफओ राजकुमार साह, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, जय ज्योति सांमत, सीएस डॉ मार्शल आइंद, बीडीओ अमित कुमार, अरविंद कुमार ओझा, पंकज कुमार रवि, सीओ प्रीतिलता किस्कू, संतोष कुमार, संजय प्रसाद, सीडीपीओ चित्रा यादव सहित अन्य मौजूद थे़
लघु सिंचाई विभाग के तहत निर्माण किये गये चैकडेम को होगी जांच
लघु सिंचाई में करोड़ों का घोटाला पर पदाधिकारी को लगी क्लास
कार्यालय नहीं आने वाले जेई, एई पर होगी कार्रवाई
पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा नाला उच्च विद्यालय में पानी टंकी का शिलान्यास कर दिया गया. जिसकी शिकायत नाला उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने डीसी से की थी. डीसी श्री दूबे ने बैठक के दौरान पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को विद्यालय परिसर में किसी प्रकार की पीएचडी के टंकी का निर्माण नहीं करने का दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें